10 दिसंबर के ही दिन जडेजा ने बांग्लादेश में जड़ा था दोहरा शतक, भारत ने 400 से ज्यादा रनों से जीता था मुकाबला

Ajay Jadeja
अजय जडेजा अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक थे

10 दिसंबर 2022 ये वो दिन है जब इशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जबरदस्त तरीके से दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। इशान किशन ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। वहीं उनके दोहरे शतक के बाद एक दिलचस्प आंकड़ा निकलकर सामने आया जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में 210 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 131 गेंदों में 210 रनों की शानदार पारी खेली और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले विश्व के सातवें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने। किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

10 दिसंबर 1989 को अजय जडेजा ने दोहरा शतक लगाया था

वहीं 10 दिसंबर के ही दिन चटोग्राम में ही एक और भारतीय बल्लेबाज ने इससे पहले दोहरा शतक लगाया था जिसके बारे में आप शायद ना जानते हों। यहां हम बात कर कर रहे हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा की जिन्होंने 10 दिसंबर 1989 को अंडर-19 एशिया कप में सिंगापुर के खिलाफ मैच में दोहरा शतक जड़ा था। जडेजा ने उस मैच में नाबाद 214 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने वो मुकाबला 413 रनों से अपने नाम किया था।

यही नहीं भारतीय टीम ने वो एशिया कप भी अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका अंडर-19 टीम को 79 रनों से हराया था। इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी 4 विकेटों से मात दी थी।

अब 33 साल बाद एक बार फिर इशान किशन ने उसी मैदान में जाकर दोहरा शतक लगाया और ये दिलचस्प संयोग बन गया। वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी डबल सेंचुरी लगा चुके थे और अब इशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now