INDvSL, पहला टेस्ट: दूसरे दिन भी बारिश ने डाला मैच में खलल, भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, चेतेश्वर पुजारा ने संभाला एक छोर

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। बारिश की वजह से दूसरे दिन सिर्फ 21 ओवरों का ही खेल हो पाया। स्टंप्स के समय भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन है। चेतेश्वर पुजारा काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं 47 रन बनाकर एक छोर पर टिके हुए हैं। वहीं रिद्धिमान साहा भी उनके साथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं। आज श्रीलंका की तरफ से दनुश शनका ने 2 विकेट चटकाए। इससे पहले भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरु किया और जल्द ही कल के नाबाद बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे के रुप में भारतीय टीम को आज का पहला झटका लगा। रहाणे 4 रन बनाकर शनाका की गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रविचंद्रन अश्विन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। अश्विन भी 4 रन बनाकर दसुन शनाका की गेंद प्वाइंट पर खड़े करुणारत्ने को कैच थमा बैठे। हालांकि भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा एक छोर पर डटे हुए हैं। वो अब तक 102 गेंदों पर 47 रन बना चुके हैं और अपनी पारी में शानदार 9 चौके जड़ चुके हैं। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल 3 और दसुन शनाका 2 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कल भी बारिश और खराब रोशनी की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। पहले दिन महज 11.5 ओवर का खेल हुआ था। बारिश की वजह से अब तक ज्यादातर सेशन में मैच नहीं हो पाया है। अब देखना ये होगा कि कल पूरे दिन का मैच हो पाता है या नहीं। तीसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो टीम की सारी उम्मीदें चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमाना साहा की जोड़ी से होंगी। भारतीय टीम इस वक्त 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही है और अब यहां से पुजारा और साहा की जोड़ी ही इस संकट से निकाल सकती है। संक्षिप्त स्कोर: भारत- 74/5 (चेतेश्वर पुजारा 47*, सुरंगा लकमल 5/3, दसुन शनाका 23/2 )

Edited by Staff Editor