वीडियो: आज ही के दिन 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता था पहला विश्व कप

25 जून 1983 ये वो दिन है जो भारतीय क्रिकेट के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। जी हां आज ही के दिन 35 साल पहले 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला विश्व कप जीता था। कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। जब 1983 में जब तीसरा विश्व कप शुरू हुआ तो किसी ने इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि भारतीय टीम इस बार विश्व चैंपियन बनने वाली है क्योंकि उस समय टीम उतनी मजबूत नहीं मानी जाती थी जितनी की आज है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम उससे पहले 2 बार विश्व कप जीतकर आ चुकी थी। 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी। इस लिहाज से ये जीत और भी बड़ी हो जाती है। उस विश्वकप में लीग मैचों से ही भारत ने अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज को हराकर की थी इसके बाद जिम्बॉब्वे के खिलाफ अकेले कपिल देव ही भारी पड़े जब उन्होंने 175 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी और इस अभियान की ओर एक कदम और बढ़ाया था। जब भारत ने सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराया तब भी किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि भारत विश्व कप जीत लेगा, क्योंकि फाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम से था जो कि विश्वकप के पहले दोनों खिताब जीत चुकी थी। फाइनल मुकाबले में कपिल देव टॉस हार गए और वेस्टइंडीज की तरफ से भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया, लेकिन पूरी टीम 183 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए ये लक्ष्य काफी आसान था लेकिन उस दिन भारतीय गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे। 5 रन के स्कोर पर ही बलविंदर संधू ने गार्डन ग्रीनिज को आउट कर इसकी शुरुआत कर दी। हालांकि दूसरे विकेट के लिए डेसमंड हेंस और विव रिचर्ड्स ने 45 रनों की अच्छी साझेदारी की लेकिन 57 के स्कोर पर मदन लाल की गेंद पर कपिल देव ने रिचर्ड्स का कैच लपक लिया और यहीं से भारत के चैंपियन बनने की कहानी शुरु हो गई। वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट जैसे ही गिरा मैदान में सैकड़ो भारतीय क्रिकेट फैंस एकसाथ उमड़ पड़े। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को महज 140 रनों पर ही समेट कर 43 रन से जीत हासिल कर ली थी और जीत लिया था पहला विश्व कप। यहां पर देखें उस मुकाबले का पूरा वीडियो

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications