भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने अपने करियर में वो हर एक सफलता हासिल की जिसका सपना सभी क्रिकेटर देखते हैं। उन्होंने भारतीय टीम को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जितवाई और टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन बनाया। एम एस धोनी ने अपने करियर की शुरूआत आज से ठीक 18 साल पहले 2004 में की थी।
एम एस धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को अपना पहला वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला। हालांकि वो अपने पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वो एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाए थे और जीरो पर आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद पाकिस्तान सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।
एम एस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद साल 2020 में 15 अगस्त के दिन उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। एम एस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 साल पूरे होने पर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
एम एस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 साल पूरे होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
एम एस धोनी की क्लास और जबरदस्त फिनिशिंग के 18 साल पूरे। आप सबसे बेस्ट हैं।
एक शख्स आया और करोड़ों लोगों को प्रेरित किया और अभी भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर रह हैं। उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने केवल सच ही बोला।
18 साल हो गए हैं। धोनी आए और इंडियन क्रिकेट का चेहरा ही बदल दिया।
18 साल पहले एम एस धोनी ने अपना डेब्यू किया था और बाकी इतिहास है।