सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान कई बड़े कीर्तिमान ध्वस्त किए और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर के अनगिनत रिकॉर्ड्स में से एक है उनका 100 शतकों का रिकॉर्ड। सचिन ने अपने करियर में टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 100 शतक लगाए थे। उनके इस शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है।
सचिन तेंदुलकर का 100वां शतक सबको याद होगा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ये शतक बनाया था। एशिया कप 2012 में भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में मुकाबला खेला जा रहा था। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और गौतम गंभीर का विकेट जल्दी ही गिर गया था। इसके बाद वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन साझेदारी करके भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी।
सचिन तेंदुलकर ने 114 रनों की पारी खेली थी
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 147 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। ये उनके इंटरनेशनल करियर का 100वां शतक था और वो 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। इस मामले में कोई दूसरा क्रिकेटर उनके आस-पास भी नहीं है।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला वनडे शतक 1994 में लगाया था। भारतीय टीम कोलंबो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंगर वर्ल्ड सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए उतरी थी। सचिन तेंदुलकर को उस वक्त तक ओपनिंग कराया जाने लगा था। उन्होंने उस मैच में बेहतरीन शतक लगाया था। इसके 18 साल बाद मीरपुर में उन्होंने अपने करियर का 100वां शतक जड़ा।
सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के करीब अभी विराट कोहली ही हैं, जिनके 80 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं। कई दिग्गजों का मानना है कि वो तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।