भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 02 नवंबर का दिन बेहद खास है। उन्होंने आज के ही दिन साल 2013 में वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। युवा रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह कारनामा कर दिखाया था। वह अब तक वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के सात मैचों की वनडे सीरीज के छह मुकाबले हो चुके थे और सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी। ऐसे में निर्णायक मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेहमान कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में पारी की शुरुआत करने आए रोहित ने विपक्षी तेज गेंदबाज क्लिंटमैकॉय, जेम्स फॉकनर और नाथन कूल्टर-नाइल की जमकर खबर ली और 114 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
विकेट पर जम जाने के बाद रोहित ने वो कारनामा कर दिखाया जो विश्व क्रिकेट में बहुत कम बार हुआ था। उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की खूब पिटाई की और महज 156 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर दिया था। उस मैच में रोहित ने 158 गेंदों में 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए थे। वह उस समय वनडे अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग ये कारनामा कर चुके थे।
रोहित की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के खोकर 383 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। रोहित के अलावा शिखर धवन (60 रन, 57 गेंद) और महेंद्र सिंह धोनी (62 रन, 38 गेंद) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान ऑस्ट्रलिया 326 रनों पर ही सिमट गई थी।
गौरतलब हो कि रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले वह विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाए हैं।