दिनेश कार्तिक ने आज ही के दिन आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को निदहास ट्रॉफी में दिलाई थी जीत, देखें वीडियो

Nitesh
दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई थी जीत
दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई थी जीत

18 मार्च 2018, ये वो दिन है जिसे क्रिकेटिंग इतिहास में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए हमेशा याद किया जाएगा। इसी दिन बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने अपनी जबरदस्त धुआंधार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मुकाबला जिताया था और ट्रॉफी दिलाई थी। कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर करोड़ों भारतीय फैंस को रोमांच से भर दिया था। उस दिन जो हुआ था वो किसी अविश्वसनीय चीज से कम नहीं था। फैंस के दिलो-दिमाग में कार्तिक का वो आखिरी छक्का आज भी पूरी तरह से बसा हुआ है।

निदहास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 18 मार्च 2018 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को आखिरी 18 गेंद पर 35 रन चाहिए थे। मनीष पांडे और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद थे। मुस्तफिजुर रहमान ने 18वें ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 डॉट गेंद डाली। पांचवी गेंद पर विजय शंकर ने लेग बाई के रूप में एक रन लिया और आखिरी गेंद पर मनीष पांडे आउट हो गए।

दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंद पर 29 रन बनाए थे

अब दो ओवर में 34 रनों की जरुरत थी। मनीष पांडे के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए और 19वें ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 22 रन बटोर लिए। अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। विजय शंकर उस दिन टच में नहीं थे और पहली 3 गेंद पर एक भी बाउंड्री नहीं आई। चौथी गेंद पर जरूर विजय शंकर ने चौका लगाया लेकिन 5वीं गेंद पर आउट हो गए। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही भारत ने निदहास ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

.@DineshKarthik's 8-ball 29 won 🇮🇳 the Nidahas Trophy final in Colombo vs 🇧🇩 #OTD in 2018 (🎥:⬇️)Coming in at 34 needed off 12, he took Hossain for 22 runs@vijayshankar260 bought it down to 5 off 2 but got outDK had crossed & hit the last ball for 6https://t.co/3vmseLZ4Fy

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment