11 जून 1975, ये वो दिन था जब भारत ने पहली बार कोई वनडे मुकाबला जीता था। जी हां आज ही के दिन 1975 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ईस्ट अफ्रीका को हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई मैच जीता था। उस वर्ल्ड कप से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
1975 वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में 11 जून को भारत का मुकाबला ईस्ट अफ्रीका की टीम के साथ हुआ। तब वनडे क्रिकेट 60 ओवरों का हुआ करता था लेकिन ईस्ट अफ्रीका की टीम 55.3 ओवर में सिर्फ 120 रन बनाकर आउट हो गई थी। तेज गेंदबाज मदन लाल ने उस मुकाबले में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं मोहिंदर अमरनाथ और आबिद अली ने 2-2 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल का आयोजन कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी- सौरव गांगुली
भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया था। सुनील गावस्कर और फारुख इंजीनियर की जोड़ी मैदान में उतरी और बिना किसी परेशानी के लक्ष्य को हासिल कर लिया। सुनील गावस्कर 86 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद रहे और फारुख इंजीनियर 93 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने 29.5 ओवर में ही 123 रनों की साझेदारी कर भारत को पहली वनडे जीत दिला दी। भारत ने ये मैच 10 विकेटों से जीता था और फारुख इंजीनियर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने भारत-पाकिस्तान संयुक्त टी20 इलेवन का किया चयन
वनडे के दो विश्व कप जीत चुका है भारत
उस मुकाबले को अब 45 साल हो चुके हैं और इन सालों के दौरान भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में काफी आगे निकल चुकी है। भारत ने इस दौरान 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया और आईसीसी की टॉप रैंकिंग भी हासिल की। सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: इरफान पठान का बड़ा खुलासा, मुझे भी करना पड़ा था नस्लीय टिप्पणी का सामना