दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के हालिया प्रदर्शन को देख कर टीम की प्रसंशा की, साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पिछले 2 साल के नेतृत्व की भी सरहाना की है। हालंकि पूर्व दिग्गज कप्तान ने कहा, "उन्हें भरोसा है कि भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ़्रीकी परिस्थितयों में खेलना आसान नहीं होगा और अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में असली परीक्षा होगी।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रेम स्मिथ ने एक निजी अख़बार से हुई बातचीत में कहा कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालो से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। विराट कोहली की अगुआई में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगले साल होने वाला भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा भारतीय टीम के लिए अलग और कठिन होगा। दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियाँ समझना भारत के लिए मुश्किल होगा लेकिन जिस आत्मविश्वास से कोहली अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, वह देखने योग्य है।
स्मिथ ने भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली चुनौतियों को लेकर कहा कि भारतीय टीम ने पिछले दो साल में अपने घरेलू मैदान के साथ श्रीलंका और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट खेला है, जहाँ विकेट स्लो रहता है और परिस्थितियां भारत के घरेलू मैदान से मिलती जुलती है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में माहौल इसके विपरीत मिलेगा, जहाँ भारतीय टीम के लिए सही मायनों में टेस्ट क्रिकेट का असली टेस्ट होगा।
भारतीय टीम ने पिछली 8 टेस्ट सीरीज जीत कर भारत के लिए एक इतिहास रचा है साथ ही विराट कोहली लगातार 9 सीरीज जीतने के बेहद करीब है, जहाँ वह ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे लेकिन जैसे यह इतिहास और रिकॉर्डस किताबों में दर्ज किये जायेंगे। वैसे ही अगले साल जनवरी में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के साथ हर एक टेस्ट मैच को इतिहास में याद किया जायेगा। भारतीय टीम के लिए आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा चुनौतीपूर्ण होगा और देखना यह भी दिलचस्प रहेगा कि विराट कोहली की यह टीम दक्षिण अफ्रीका में किस प्रकार का प्रदर्शन करती है।