एक खराब टूर्नामेंट मुझे टीम से बाहर कर सकता है: दिनेश कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि दबाव की इस स्थिति में वह अच्छा प्रदर्शन कर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं। लम्बे समय से टीम का हिस्सा रहने वाले कार्तिक स्थायी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं और मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम में होते हैं। फिलहाल श्रीलंका में चल रही टी20 ट्राई सीरीज में खेल रहे कार्तिक ने कहा था कि मेरे लिए हार टूर्नामेंट जरुरी है और उसमें शानदार प्रदर्शन मैं करना चाहता हूँ क्योंकि एक खराब सीरीज उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इसके अलावा कार्तिक ने यह भी कहा कि मुझ पर दबाव है लेकिन आपको दबाव की स्थिति से निपटना आना चाहिए। कार्तिक ने आईपीएल सहित सभी टूर्नामेंट अपने लिए अहम बताए। उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी को अभी आराम दिया गया है और दिनेश कार्तिक श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में उन्हें केकेआर का कप्तान बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कार्तिक को भारतीय टीम में जगह तो मिली है लेकिन ऋषभ पन्त जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा खेलकर टीम में आने के लिए दरवाजा खटखटाते रहे हैं। कार्तिक की बातों पर गौर किया जाए तो यह सही है कि उन्हें एक खराब टूर्नामेंट टीम से बाहर करवा सकता है। श्रीलंका में चल रही ट्राई सीरीज में भारतीय टीम को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी जीत के लिए फाइनल में मैदान पर उतरना है। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा चुकी है इसलिए दबाव पूरी तरह से बांग्लादेश पर ही रहेगा।जहाँ तक दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात है, तो यह मिला-जुला कहा जा सकता है। उनकी बल्लेबाजी उतनी आई नहीं इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन विकेट के पीछे वे चुस्त-दुरुस्त देखे जा सकते हैं।