सिर्फ एक गेंद पर बन गए 18 रन, भारत की इस बड़ी टी20 लीग में हुआ अनोखा कारनामा

Nitesh
एक ओवर में 18 रन (Photo - FanCode video grab)
एक ओवर में 18 रन (Photo - FanCode video grab)

आपने एक ओवर में 18 रन बनते कई बार देखा होगा लेकिन कभी एक गेंद पर 18 रन बनते देखा या सुना है ? ये अनोखा कारनामा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दौरान हुआ है। मंगलवार को चेपॉक सुपर गिलीज और सालेम स्पार्टंस के बीच हुए मुकाबले के दौरान सालेम स्पार्टंस के तेज गेंदबाज अभिषेक तंवर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन दे दिए।

Ad

अभिषेक तंवर की अगर बात करें तो तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 2022 के सीजन के दौरान वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन इस बार अपने पहले मैच में वो काफी महंगे साबित हुए और दिशा से भटकते हुए नजर आए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 26 रन दे दिए जिसमें से 18 रन एक ही ओवर में बने। उन्होंने तीन नो बॉल और एक वाइड गेंद डाली, जिस पर दो छक्के पड़े। आइए जानते हैं इस आखिरी गेंद पर क्या-क्या हुआ।

1.अभिषेक तंवर ने चेपॉक सुपर गिलीज के बल्लेबाज संजय यादव को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया लेकिन ये गेंद नो बॉल निकली।

2.दूसरी गेंद उन्होंने फिर नो बॉल डाली और इस पर संजय यादव ने छक्का लगा दिया और इस तरह से एक गेंद पर आठ रन हो गए।

3.अगली गेंद भी उनकी नो बॉल निकली और इस बार बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन लिए।

4.इसके बाद उन्होंने वाइड गेंद डाल दी और इस तरह से एक गेंद पर 12 रन बन गए।

5.आखिरी गेंद उन्होंने लीगल डाली लेकिन बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया और इस तरह से उनके एक ही गेंद पर कुल 18 रन बने।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सालेम स्पार्टंस की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई।

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications