एमएस धोनी लीजेंड हैं, उन पर कभी संदेह नहीं कर सकते : मखाया एंटिनी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही प्रेरक खिलाड़ी हैं। इसके अलावा एंटिनी ने मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा किया कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग में भारत के प्रमुख हथियार साबित हो सकते हैं। 39 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'आप धोनी पर कभी संदेह नहीं कर सकते। वह कभी ख़त्म नहीं हो सकते। वह अपने दिन पर किसी भी टीम से मैच छीन सकते हैं। आप उनको मैच दीजिए, वो अपने हिसाब से सबकुछ कर सकते हैं। वो लीजेंड हैं। जिस पल आप उन्हें फीका खिलाड़ी मानेंगे वो तभी शानदार प्रदर्शन करेंगे।' इसके अलावा एंटिनी ने भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग का प्रमुख हथियार भुवनेश्वर कुमार को माना। उन्होंने कहा, 'आपको भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल करना होगा। अगर आप उन्हें शामिल नहीं करेंगे तो ख़िताब जीतने की उम्मीद को झटका लग सकता है। युवा गेंदबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से भारत का नंबर-1 गेंदबाज है। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना जानता है। हम बल्लेबाजों की बात नहीं कर रहे हैं। अगर भारत को मैच जीतना है तो उसे अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर खोजना होगा। भारतीय टीम बहुत मजबूत है और सभी टीमें उनके जैसा बनना पसंद करेंगी।' यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज : ग्लेन मैक्ग्रा दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एंटिनी ने 101 टेस्ट, 173 वन-डे और 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया। वो फ़िलहाल ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजी कोच हैं और टीम को ख़राब स्थिति से उबारने में जुटे हुए हैं। एंटिनी ने धोनी की कप्तानी में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला है और उन्होंने धोनी को करीब से खेलते हुए देखा है। 35 वर्षीय धोनी के बारे में पिछले कई दिनों से काफी कुछ कहा जा चुका है, उनके बारे में यह भी कहा गया कि अब वो फिनिशर नहीं रहे। मगर 39 वर्षीय प्रोटीज तेज गेंदबाज इन दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि धोनी महान है और अभी भी उनमें मैच पलटने की क्षमता हैं। इसके साथ ही एंटिनी ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टीम में शानदार तेज गेंदबाज आए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को अच्छा गेंदबाज करार दिया। हालांकि, एंटिनी का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को सफल होना है तो भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में मौका देना होगा। उनके मुताबिक इंग्लैंड की परिस्थितियों में भुवी सबसे सफल भारतीय गेंदबाज साबित हो सकते हैं। इसके अलावा एंटिनी का मानना है कि एबी डीविलियर्स के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है। उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की टीम संतुलित है और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वन-डे सीरीज में 1-2 की शिकस्त के बाद उसे काफी कुछ सीखने को मिला है।

Edited by Staff Editor