क्रिकेट के मैदान में फील्डिंग का बहुत महत्व है। क्षेत्ररक्षक कई बार फील्डिंग के बलबूते मैच का रुख अपनी टीम की ओर पलट देते हैं। क्षेत्ररक्षण की मदद से ही गेंदबाज विकेट निकालने में सफल रहते हैं। हालांकि कई कैच ऐसे भी होते हैं जो मैच के परिणाम पर भले ही कोई प्रभाव ना डालें लेकिन दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कैच इंग्लैंड में एक क्लब स्तरीय मैच के दौरान देखने को मिला , जिससे ना केवल दर्शक बल्कि खिलाड़ी भी हैरान रह गए। दरअसल इंग्लैंड के ल्युलिंगटन क्रिकेट क्लब में एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच में गेंदबाज ने गेंद फेंकी , इस गेंद पर बल्लेबाज ने करारा प्रहार किया। यह आक्रमक शॉट निश्चित ही सीमा रेखा पार करने वाला था, मगर सिली मिड ऑन पर खड़े फील्डर ल्यूक व्हाइटहैड ने इसे कैच कर लिया। इस शॉट को देखकर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यह कैच हो सकता है , लिहाजा फील्डर को भी पहले तो यकीन नहीं हुआ मगर जब साथी खिलाड़ी उनकी ओर दौड़े तो उनकी खुशी देखने लायक थी। इस कैच का वीडियो ल्युलिंगटन क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। आप भी देखिए इस कैच का वीडियो :