2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली जीत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। टीम इंडिया के मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन ने बताया कि 2011 वर्ल्ड कप के दौरान एक बार टीम मैनेजमेंट को लगा था कि भारत शायद टाइटल ना जीत पाए, इसमें हेड कोच गैरी कर्स्टन भी शामिल थे।
cricket.com के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पैडी अप्टन ने ये खुलासा किया। उस वक्त वो भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। अप्टन के मुताबिक भारतीय टीम काफी दबाव में थी क्योंकि वो अपने होम क्राउड के सामने खेल रहे थे। उनके सामने अच्छा परफॉर्म करने का काफी दबाव था।
भारतीय टीम के ऊपर दबाव काफी था - पैडी अप्टन
पैडी अप्टन के मुताबिक भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा था और सचिन तेंदुलकर का ये आखिरी टूर्नामेंट भी था। इसीलिए इन चीजों को दिमाग में रखना था। उन्होंने कहा,
2011 वर्ल्ड कप से ठीक 10 महीने पहले की बात है। हम एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलने की तैयारी कर रहे थे। श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ हमें वो फाइनल मैच खेलना था। अचानक गैरी कर्स्टन ने एक सवाल पूछा कि अगर ये वर्ल्ड कप का फाइनल हो तो क्या हम एक टीम के तौर पर तैयार हैं और मुकाबला जीत सकते हैं ? गैरी, एरिक सिमंस और मैंने सबने यही कहा कि अभी हम वर्ल्ड कप फाइनल के लिए तैयार नहीं हैं। इसकी वजह ये थी कि होम ग्राउंड का प्रेशर काफी ज्यादा था। इसके अलावा फाइनल वानखेड़े में था जहां पर फैंस काफी ज्यादा शोर मचाते हैं। सचिन तेंदुलकर का ये आखिरी वर्ल्ड कप भी था और इसी वजह से दबाव और भी बढ़ गया। हर सुबह जब हमारी टीम मीटिंग होती थी तो हम यही कहते थे कि हम कब फाइनल मुकाबला खेलेंगे। ये चीज खिलाड़ियों के दिमाग में लगातार चल रही थी।