#4 मनप्रीत गोनी
मनप्रीत सिंह गोनी ने आईपीएल के पहले सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 16 मैच में 17 विकेट हासिल किए थे। पंजाब के इस तेज़ गेंदबाज़ की चमक अगले आईपीएल सीज़न तक फीकी हो गई थी। ज़्यादातर वक़्त वो प्लेइंग इलेवन से बाहर ही दिखाई देते थे। अपने पहले आईपीएल में शानदार खेल की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौक़ा मिला। गोनी ने 2 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने हांगकांग के ख़िलाफ़ वनडे में डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें ज़्यादा मौक़ा नहीं मिल पाया। इसके अलावा वो कई तरह की चोट का शिकार हुए और टीम से बाहर रहे।
Edited by Staff Editor