#3 सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी पहली बार तब चर्चा आए थे जब उन्होंने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2010 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने ख़ूब नाम कमाया था। इस सीज़न में उन्होंने 30 की औसत और 135.59 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए थे। 2010 सीज़न में सौरभ के इसी प्रदर्शन की बदौलत मुंबई टीम फ़ाइनल में पहुंची थी। आईपीएल के इसी प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन टीम इंडिया में हुआ था। उन्होंने 2 वनडे में महज़ 49 रन बनाए, वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़ुद को साबित करने में नाकाम साबित हुए। साल 2012 के बाद उन्हें आईपीएल में ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया। वो आईपीएल में ज़्यादातर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
Edited by Staff Editor