#1 स्वपनिल असनोदकर
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न, स्वपनिल असनोदकर को ‘गोवा का तोप’ कह कर पुकारते थे। पहले आईपीएल सीज़न में शानदार खेल की बदौलत वो चर्चा में आए थे। असनोदकर ग्रीम स्मिथ के साथ मिलकर राजस्थान टीम की ओपनिंग करते थे। असनोदकर ने साल 2008 के आईपीएल सीज़न में 9 पारियों में 34.55 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए थे। असनोदकर के इस बेहतरीन खेल के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। गोवा के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की बदौलत राजस्थान टीम ने आईपीएल का पहला ख़िताब जीता था। बाद में घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। वो आईपीएल की अगली नीलामी के दौरान टीम मालिकों को आर्कषित नहीं कर पाए। मौजूदा वक़्त में वो गोवा टीम का हिस्सा हैं और विजय हजारे ट्रॉफ़ी में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था। लेखक – सौरभ गांगुली अनुवादक – शारिक़ुल होदा