टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के 56 दिनों के दौरे पर है,टीम अब तक भले ही कुछ खास सफलता का स्वाद न चख पाई हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ा एक इंसान है जो चाहता है कि भारत आगे के मैचों में जीत हासिल करे। ये शख्स है दक्षिण अफ्रीकी टीम का ड्राइवर एंड्रे क्रोग। सेंचुरियन में एंड्रे क्रोग टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बेहद करीब आ गए हैं। एंड्रे, टीम इंडिया से जुड़ाव की वजह बताते हुए कहते हैं कि एक बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनके पीने का पानी और मैच के टिकट का इंतजाम कर दिया था, इस टिकट की उनके दोस्त को जरूरत थी, इसके बाद एंड्रे क्रोग भारतीय टीम के फैन हो गये। एंड्रे क्रोग को दक्षिण अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों से शिकायत है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें इंसान ही नहीं समझते। क्रोग ने कहा कि वह शख्स उन्हें बस का हिस्सा समझता है, टीम का नहीं। उन्होंने एक पत्रकार से बातचीत में कहा, ‘मैं अपने टीम के सदस्यों के साथ लंबे समय से चल रहा हूं, टीम के खिलाड़ी तो अच्छे ख़्यालात के हैं, लेकिन एक अधिकारी है, अगर उनके वश में हो तो वह मुझे इंसान भी नहीं समझे, इस शख्स को मुझसे समस्या होती है। एंड्रे क्रोग ने बताया कि ‘एक बार मैं टीम के सदस्यों के साथ कॉफी पीने होटल चला गया, तो इस शख्स ने मुझे रोकते हुए कहा कि मैं यहां कैसे आ सकता हूं।’ क्रोग दुखी मन से बताते हैं कि क्या मैं खिलाड़ियों को होटल छोड़ने के बाद कॉफी पीने का भी अधिकार नही रखता।