इंडियन प्रीमियर लीग, वनडे और टी -20 विश्व कप जीतने वाले 6 खिलाड़ी

युवराज सिंह

युवराज सिंह भारत के अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछले कुछ सालों से वह भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपनी खराब फॉर्म और खराब सेहत से जूझते दिखे हैं। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को पहली बार टूर्नामेंट का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद विश्वकप 2011 में, युवराज ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता। हालांकि वह आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन, फिर भी 2016 में उन्होंने अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थीं।

Edited by Staff Editor