गौतम गंभीर
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से मैच की महत्वपूर्ण परिस्थितियों में, काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गंभीर ने 2007 में टी-20 विश्व के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की अहम पारी खेली थी और टीम को पहली बार टी-20 का विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 2011 के विश्वकप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो क्रिकेट प्रशंसकों को आज भी याद होगी। उस मैच में 274 रनों का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज़ सचिन और सहवाग को जल्दी खो दिया था और फिर नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये गंभीर ने अपनी टीम को संकट से उबारा था। वह आईपीएल में भी एक सफल कप्तान रहे हैं और बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में अपने नेतृत्व में ख़िताब जिताये हैं।