इंडियन प्रीमियर लीग, वनडे और टी -20 विश्व कप जीतने वाले 6 खिलाड़ी

यूसुफ पठान

यूसुफ पठान शुरुआत में इरफान पठान के बड़े भाई होने के नाते चर्चा में आये। उसके बाद वह 2007 के टी-20 विश्व कप में विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत पठान ने आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में जगह पाई और अपनी टीम को पहला आईपीएल ख़िताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले कुछ वर्षों में, यूसुफ पठान ने एक पॉवर हिटर के रूप में ख्याति अर्जित की है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 56 एकदिवसीय और 22 टी -20 खेले हैं और इसके अलावा वह 2011 की विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं। भले ही यूसुफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह कई वर्षों से कोलकाता नाइट राइडर्स का एक अभिन्न अंग रहे हैं और 2012 और 2014 में अपनी टीम को आईपीएल खिताब जिताने में उनकी अहम भूमिका रही है।

App download animated image Get the free App now