न्यूज़ीलैंड में होने वाले अंडर 19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी लेकिन टीम में युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर का चयन न होना आश्चर्यजनक रहा। भारतीय टीम में उन्हें एक अतिरिक्त ख़िलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। इस वर्ष हुए इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए कई अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया था, जिसमें हाशिम अमला और ब्रैंडन मैकलम जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल रहे। राहुल ने आईपीएल के अलावा भारतीय अंडर 19 टीम के लिए इस वर्ष इंग्लैंड का दौरा भी किया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर 4 वनडे मैचों में 10 विकेट भी हासिल किये थे। अपना चयन भारतीय टीम में होने पर स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में राहुल चाहर ने कहा कि केवल चयनकर्ता ही इस बात को आपसे साझा कर सकते हैं कि मेरा चयन अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए क्यों नहीं किया गया। हाल ही में राहुल को बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल किया गया था। चोटिल होने के कारण वह इन अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए। राहुल को नवंबर में शुरू हुए अंडर 19 कैंप के लिए भी नहीं बुलाया गया। अपनी चोट को लेकर राहुल ने आगे कहा कि उनकी चोट अभी बिलकुल ठीक है और वह पूरी तरह से फिट हैं लेकिन कैंप में उन्हें शामिल नहीं किया गया। अंडर 19 विश्व कप में अतिरिक्त ख़िलाड़ी के रूप में चुने गए राहुल चाहर फ़िलहाल कूच बिहार ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर राहुल ने कहा कि मुझे अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए बुलाया गया है और मैं अभी केवल इस टूर्नामेंट में व्यस्त रहूँगा। न्यूज़ीलैंड में अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। 15 सदस्य वाली भारतीय टीम का चयन किया गया। 5 खिलाड़ियों को अतिरिक्त ख़िलाड़ी के रूप में रखा गया, जिसमें राहुल चाहर के साथ ओम भोसले, निनाद राठवा, उर्विल पटेल, आदित्य ठाकरे शामिल हैं।