इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए एक बड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएल 2018 का उद्घाटन समारोह अब 7 अप्रैल को होगा, पहले इसका आयोजन 6 अप्रैल को होना था लेकिन अब इसकी तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। वहीं उद्घाटन समारोह अब क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की बजाय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसका मतलब ये हुआ कि जिस दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस आईपीएल सीजन का पहला मैच खेला जाएगा उसी दिन उद्घाटन समारोह भी होगा। ये फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने लिया है। सीओए ने उद्घाटन समारोह के बजट में भी 20 करोड़ की कटौती की है। पहले इसके लिए 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे लेकिन अब बजट घटाकर 30 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पहले उद्घाटन समारोह 6 अप्रैल को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में होना था, अब प्रशासकों की समिति ने फैसला किया है कि इसका आयोजन 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। पहले आईपीएल के उद्घाटन समारोह का बजट 50 करोड़ रुपए था लेकिन अब इसे 30 करोड़ रुपए कर दिया गया है। ये फैसला भी सीओए ने लिया है। हालांकि टूर्नामेंट के बाकी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहला मैच 7 अप्रैल को ही खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 31 मई को होगा। गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने भारतीय क्रिकेट को लेकर अब तक कई कड़े फैसले लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए प्रशासकों की समिति की नियुक्ति की गई थी। तब से लेकर अब तक कई अहम फैसले लिए जा चुके हैं। संभवत: फिजूलखर्जी को कम करने के लिए ही उद्घाटन समारोह के बजट में 20 करोड़ की कटौती की गई होगी जो कि एक सही फैसला कहा जा सकता है।