भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा कर दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का नया स्पोंसर 'ओप्पो' होगा। मोबाइल उत्पादक ओप्पो मोबाइल्स भारतीय प्राइवेट लिमिटेड का बीसीसीआई के साथ करार अप्रैल 2017 से शुरू होकर पांच वर्ष तक चलेगा। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ख़ुशी से घोषणा करता है कि ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पोंसर होगा। मोबाइल उत्पादक कंपनी ओप्पो का बोर्ड के साथ करार अप्रैल 2017 से शुरू होगा जो पांच वर्ष तक साथ चलेगा।' ओप्पो मोबाइल बतौर टीम स्पोंसर स्टार इंडिया की जगह लेगा, जिन्होंने खेल में अस्पष्टता के चलते और नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। स्टार के साथ करार 2013 दिसंबर में शुरू हुआ था जो इस वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है। यह भी पढ़ें : भारतीय टीम की जर्सी स्पोंसरशिप के लिए नीलामी के अगले दौर में शामिल नहीं होगा स्टार इंडिया बीसीसीआई और स्टार इंडिया के बीच मौजूदा करार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के साथ ही समाप्त हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का स्पोंसर बनने की कतार में कई डिजिटल कंपनियों ने हाथ आजमाए थे, लेकिन ओप्पो ने इसमें सफलता हासिल की। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्ति के बाद ओप्पो का लोगो भारतीय क्रिकेट टीम की सीनियर, जूनियर, महिला टीम और पुरुष टीम की जर्सियों पर चमकेगा। टेंडर प्रक्रिया को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने हरी झंडी दी थी और टेंडर का विवरण विक्रम लमये ने दिया था। ओप्पो अब स्टार स्पोर्ट्स, पेटीएम, नाइक, जना, हुंडई, पेप्सी और विवो जैसे बीसीसीआई के स्पोंसर्स की श्रेणी में शामिल हो गया है। अब इंग्लैंड में जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपनी जर्सी पर नए स्पोंसर ओप्पो के लोगो के साथ मैदान संभालेगी। याद हो कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा, 'हमें गर्व है कि टीम इंडिया की जर्सी पर हमारा नाम जाता है। मगर सभी अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने दोबारा नीलामी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हमारी प्रतिबद्धताएं बिना किसी स्पष्टीकरण के बदल नहीं सकती।' ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा भारत दौरे के बाद स्टार इंडिया और बीसीसीआई के बीच मौजूदा अनुबंध 2017 मार्च में समाप्त होने जा रहा है।