दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को एक पारी और 118 रन से हराकर टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को तीसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को एक पारी और 118 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट 206 रन जबकि दूसरा टेस्ट 282 रन के बड़े अंतर से जीता था। वांडरर्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 426 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 131 व दूसरी पारी में 177 रन पर ढेर हो गई। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डुआने ओलिविएर को मैच में कुल 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए डीन एल्गर को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला सेंचूरियन में 20 जनवरी को खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि वांडरर्स मैदान पर खेले गए इस टेस्ट के तीसरे दिन कुल 16 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों वेन पार्नेल और डूआने ओलिविएर ने क्रमशः चार व तीन विकेट लेकर मेहमान टीम की दूसरी पारी सस्ते में समेटी। बहरहाल, श्रीलंका ने शनिवार को अपनी पहली पारी 80/4 के स्कोर से आगे बढ़ाई। कल 11 रन पर नाबाद एंजेलो मैथ्यूज आज अपने स्कोर में सिर्फ 8 रन का इजाफा कर सके और रबाडा की गेंद पर कॉक को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। दिनेश चंडीमल (5) भी अपने कल के स्कोर में दो रन का इजाफा करने के बाद फिलैंडर की गेंद पर आउट हो गए। उपुल थरंगा (24) ने एक छोर संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। थरंगा और रंगना हेराथ (8) को ओलिविएर ने अपना शिकार बनाया। सुरंगा लकमल (4) और नुवान प्रदीप को पार्नेल ने आउट करके श्रीलंका की पहली पारी 131 रन पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। श्रीलंका की दूसरी पारी में ओपनर दिमुथ करुनारत्ने (50) के अलावा कोई बल्लेबाज उम्दा पारी नहीं खेल सका। पार्नेल और ओलिविएर ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 42।3 ओवर में 177 रन के स्कोर पर समेट दिया। करुनारत्ने ने 78 गेंदों में 5 चौको की मदद से पचासा लगाया। रबाडा ने क्लीन बोल्ड करके बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल ने 51 रन देकर 4 जबकि ओलिविएर ने 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कागिसो रबाडा को दो जबकि वेर्नोन फिलैंडर को एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका के खिलाफ यह छठी पारी की जीत रही। बड़ी जीत के मामले में दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। सक्षिप्त स्कोरकार्ड दक्षिण अफ्रीका : 426 (हाशिम अमला 134, जेपी डुमिनी 155, नुवान प्रदीप 4 विकेट) श्रीलंका : पहली पारी 131, दूसरी पारी 177 (दुमुथ करुनारत्ने 50, वेब पार्नेल 51/4 विकेट)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications