क्रिकेट मैचों में रन आउट बेहद गैर पारम्परिक तरीका रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तकनीक और तरीके क्रिकेटर सीख सकते हैं लेकिन क्षेत्ररक्षण के तरीके केवल अभ्यास के जरिये ही मजबूत किये जा सकते हैं। क्षेत्ररक्षण में माहिर होना टीम में शामिल होने के लिए बोनस पॉइंट की तरह होता है। रन आउट के मामले में अक्सर देखा जाता है कि फील्डर की चुस्ती , फुर्ती और समझदारी ही शिकार का मुख्य कारण बनती है। अच्छा फील्डर वही होता है जो बल्लेबाज की हल्की सी चूक भांप कर या अपनी फुर्ती से ही बल्लेबाज की चूक ढूंढ कर उसका शिकार कर दें। भारत की ओर से सुरेश रैना , युवराज सिंह , विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से मिशेल जॉनसन और कैमरून व्हाइट भी अलग अलग वर्षों में बेहतरीन रन आउट कर चुके हैं। 2006 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मोहम्मद कैफ का सही पोजिशन में आकर गेंद पकड़ने के बाद रन आउट करना भी आज तक लोगों के जहन में ताजा है। किरोन पोलार्ड की क्षेत्ररक्षण क्षमता पर तो किसी को संदेह करना भी गलत होगा, वो इस बात को अलग मौकों पर साबित करते रहेे हैं।
वीडियो सौजन्य: RangeRIX