Oval Invincibles vs Birmingham Phoenix, 1st Match : इंग्लैंड में 100 गेंद वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट के नए सीजन का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला लंदन में ओवल इनविसिबल्स और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेला गया, जिसमें ओवल की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 81 गेंद पर सिर्फ 89 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में ओवल ने इस टार्गेट को 69 गेंद पर ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ए़़डम जैम्पा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बर्मिंघम फोनिक्स के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। सिर्फ 10 रन तक ही टीम के 4 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। लियाम लिविंगस्टोन खाता तक नहीं खोल पाए और मोईन अली खुद 1 ही रन बना सके। इसके बाद निचले क्रम में जैकब बेथेल और बेनी हॉवेल ने मिलकर पारी को संभाला। बेथेल ने 20 गेंद पर 22 और हॉवेल ने 13 गेंद पर 24 रन की पारी खेली और टीम को किसी तरह एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
ओवल की तरफ से कई गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। मोहम्मद आमिर ने 15 गेंद पर 7 रन देकर 2 विकेट लिए। एडम जैम्पा ने 20 गेंद पर 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए और विल जैक्स ने भी 2 विकेट लिए।
डेविड मलान और सैम बिलिंग्स ने खेली बेहतरीन पारी
छोटे टार्गेट का पीछा करने उतरी ओवल इनविसिबल्स को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद डेविड मलान और सैम बिलिंग्स ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। डेविड मलान ने 22 गेंद पर 4 चौके की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। जबकि कप्तान सैम बिलिंग्स ने 28 गेंद पर 4 चौका और 1 छक्के की मदद से 31 रन की नाबाद पारी खेली। टिम साउदी ने बर्मिंघम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ओवल की टीम ने 31 गेंद शेष रहते ही टार्गेट को हासिल कर लिया।