विदेशी खिलाड़ी देंगे IPL को प्राथमिकता, अगले 3 साल लीग में करेंगे शिरकत; आया बड़ा अपडेट

Neeraj
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Overseas players availability update IPL next 3 season: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फ्रेंचाइजियों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता हमेशा चिंता का विषय रही है। कई बार देखा गया है कि टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है और फिर वो खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध भी नहीं हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से फ्रेंचाइजियों ने हाल ही में इस बात की शिकायत भी की थी। अब बोर्ड के प्रयासों से फ्रेंचाइजियों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है। लगभग सभी फुल मेंबर देशों ने अपने खिलाड़ियों की अगले तीन सीजन के लिए उपलब्धता साफ कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी इंटरनेशनल और घरेलू खिलाड़ियों को 2025 सीजन में हिस्सा लेने की पूरी छूट दे दी है। 2026 में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका समापन 18 मार्च से पहले नहीं हो पाएगा। इस सीरीज और फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद आराम कर रहे खिलाड़ी 18 मार्च के बाद ही IPL से जुड़ेंगे। 2027 में इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में होने वाले इकलौते टेस्ट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी इसके बाद लीग से जुड़ेंगे।

इंग्लैंड ने 18 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करके उनके अगले तीन IPL सीजन में पूरी तरह उपलब्ध रहने की बात बताई है। इस लिस्ट में केवल बेन स्टोक्स का नाम नहीं है क्योंकि उन्होंने 2025 सीजन की नीलामी में ही हिस्सा नहीं लिया था। ECB ने यह भी बताया है कि 2025-27 की अवधि में इनमें से कुछ खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी होंगे। जिनके पास कॉन्ट्रैक्ट नहीं होगा वो तीनों सीजन के लिए उपलब्ध होंगे।

अन्य फुल मेंबर्स देशों की क्या है अपडेट?

दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और जिम्बाब्बे के खिलाड़ी भी पूरी तरह से उपलब्ध होंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि उनके खिलाड़ी 2025 सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 2026 और 2027 सीजन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी फिर से उपलब्ध होंगे। बांग्लादेश से 13 खिलाड़ियों के नाम आए हैं और सबकी उपलब्धता अलग-अलग बताई गई है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications