भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 10 साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग की पहल की थी। इस टूर्नामेंट का मकसद भारतीय युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलानी भी थी। 10 सालों से चले आ रहे आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिला और कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिए भारतीय क्रिकेट में भी जगह बनाई। आईपीएल की किसी टीम की एकादश में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाता है। एक टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। इससे भारतीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिलता है। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर वर्तमान तक कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया है और अब भी फिट खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। कई विदेशी क्रिकेटर आईपीएल दर्शकों के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। लेकिन उनमें से शानदार 4 खिलाड़ी आज भी मैदान पर अपनी फिटनेस के बूते विरोधी खिलाड़ियों को परेशानी में डाल देते हैं। आइए उन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो आईपीएल के शुरुआती संस्करण में शामिल थे और आईपीएल 2018 का भी हिस्सा हैं।
ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम जैसा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में दूसरा नहीं हो सकता। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ब्रेंडन मैकुलम एक बेहतर सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में ब्रेंडन मैकुलम ने पहले मैच में ही वो कर दिखाया था जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ही ब्रेंडन मैकुलम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी को अंजाम दिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 158 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को एक बेहतरीन शुरुआत दी और दर्शकों में इस लीग के लिए रोमांच भी जगाने का काम किया। ब्रेंडन मैकुलम केकेआर, कोच्चि टस्कर्स केरल, चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने 103 आईपीएल मैच में मैकुलम ने 2753 रन बनाए हैं। इस दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने 124 छक्कों सहित 28.09 की औसत और 131.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ब्रेंडन मैकुलम के नाम 13 अर्धशतक दर्ज है और मैकुलम उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने 2 आईपीएल शतक लगाए हैं।
एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स आज के दौर में उन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनके मैदान पर आने मात्र से ही बल्लेबाजों में खौफ पैदा हो जाता है। एबी डीविलियर्स अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं एबी डीविलियर्स टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी बल्लेबाजी के लिए एबी डीविलियर्स फील्डिंग के दौरान भी काफी फुर्तीले रहते हैं। इसके साथ विकेटकीपिंग में भी डीविलियर्स काफी बेहतर है। कुल मिलाकर एबी डीविलियर्स के रूप में टीम को एक पूरा क्रिकेट पैकेज मिल जाता है। आईपीएल में भी एबी डीविलियर्स ने कई अहम पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। आईपीएल में पहले तीन सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए एबी ने कई शानदार पारियां खेली। इसके बाद डीविलियर्स को आईपीएल 2011 से पहले आरसीबी ने खरीद लिया। आरसीबी के लिए खेलते हुए डीविलियर्स काफी दफा टीम के लिए मैच विजेता भी रहे हैं और अपनी पारियों से टीम को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाब रहे हैं। आरसीबी के आईपीएल की बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन अप में ऑल टाइम बेस्ट तिकड़ी के रूप में भी जानी जाती है। इस तिकड़ी में क्रिस गेल-विराट कोहली-एबी डीविलियर्स शामिल हैं। अपने 127 आईपीएल मैचों में डीविलियर्स ने 38.07 की औसत और 148.18 की स्ट्राइक रेट से 3426 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में एबी के नाम 153 छक्के भी दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में एबी के नाम 22 अर्धशतक और 3 शतक दर्ज हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट नाबाद 133* रन है। इसके साथ ही एबी को 15 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स भी मिल चुका है।
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। आईपीएल में शेन वॉटसन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। शेन वॉटसन आईपीएल में उस खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जो आईपीएल इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुका है। शुरुआती सीजन में शेन वॉटसन को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा। शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की विजेता रही थी। इस सीजन टीम की जीत में शेन वॉटसन की भूमिका काफी अहम रही थी। पहले सीजन में टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होते हुए शेन वॉटसन ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 472 रन स्कोर किए थे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने इस सीजन कमाल ही करके रख दिया था। उन्होंने 17 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं 2013 के सीजन में वॉटसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 543 रन स्कोर किए और 13 विकेट हासिल किए थे। हालांकि आईपीएल के 2016 और 2017 के सीजन के लिए उन्हें आरसीबी ने खरीदा था लेकिन वह पहले की तरह प्रभावित कर पाए। आईपीएल में अब तक उन्होंने 102 मैचों में 31.21 की औसत और 138.65 की स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2622 रन बनाए हैं। उनके नाम 14 अर्धशतक, 2 शतक और 86 विकेट भी दर्ज हैं।
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो अपने प्रदर्शन के अलावा मनोरंजक खिलाड़ियों में भी जाने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में ड्वेन ब्रावो अपने शानदार और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। हालांकि जब आईपीएल की बात आती है तो ड्वेन ब्रावो सही में 'चैंपियन' साबित होते हैं। ड्वेन ब्रावो उन खिलाड़ियों में से हैं जो शानदार फील्डिंग के बूते मैच के रुख को पलटकर रखने में माहिर हैं। ड्वेन ब्रावो की यही खूबी उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2011 में वो सीएसके से जुड़ गए। उनके जरिए लिए गए 122 विकेट जो कि 22.58 की औसत और 8.2 की इकॉनमी रेट से आए हैं, खुद-ब-खुद उनके एक बेहतरीन गेंदबाज होने का प्रमाण देती है। डेथ ऑवरों में उनकी सटीक गेंदबाजी और धीमी यॉर्कर गेंद बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देती हैं। न सिर्फ गेंद के साथ बल्कि ब्रावो ने बल्ले से भी कुछ मैचों में प्रदर्शन करते हुए मैच को ही पलटकर रख दिया। 126.32 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 106 मैचों में 1262 रन बनाए हैं। वह केवल दो मौकों पर मैन ऑफ द मैच विजेता भी रहे हैं। ड्वेन ब्रावो पर्पल कैप विजेता भी रह चुके हैं। उन्होंने एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड भी कायम किया है। उनके नाम 2013 में 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेखक: कुशग्रा अग्रवाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी