2008 से लेकर 2018 तक हरेक आईपीएल में इन खिलाड़ियों का रहा है जलवा
Advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 10 साल पहले इंडियन प्रीमियर लीग की पहल की थी। इस टूर्नामेंट का मकसद भारतीय युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलानी भी थी। 10 सालों से चले आ रहे आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को निखरने का मौका मिला और कई खिलाड़ियों ने आईपीएल के जरिए भारतीय क्रिकेट में भी जगह बनाई।
आईपीएल की किसी टीम की एकादश में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाता है। एक टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। इससे भारतीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिलता है।
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर वर्तमान तक कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया है और अब भी फिट खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। कई विदेशी क्रिकेटर आईपीएल दर्शकों के दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। लेकिन उनमें से शानदार 4 खिलाड़ी आज भी मैदान पर अपनी फिटनेस के बूते विरोधी खिलाड़ियों को परेशानी में डाल देते हैं।
आइए उन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो आईपीएल के शुरुआती संस्करण में शामिल थे और आईपीएल 2018 का भी हिस्सा हैं।
ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम जैसा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में दूसरा नहीं हो सकता। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ब्रेंडन मैकुलम एक बेहतर सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में ब्रेंडन मैकुलम ने पहले मैच में ही वो कर दिखाया था जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।
आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में ही ब्रेंडन मैकुलम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी को अंजाम दिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाबाद 158 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को एक बेहतरीन शुरुआत दी और दर्शकों में इस लीग के लिए रोमांच भी जगाने का काम किया।
ब्रेंडन मैकुलम केकेआर, कोच्चि टस्कर्स केरल, चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने 103 आईपीएल मैच में मैकुलम ने 2753 रन बनाए हैं। इस दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने 124 छक्कों सहित 28.09 की औसत और 131.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ब्रेंडन मैकुलम के नाम 13 अर्धशतक दर्ज है और मैकुलम उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने 2 आईपीएल शतक लगाए हैं।