एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स आज के दौर में उन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनके मैदान पर आने मात्र से ही बल्लेबाजों में खौफ पैदा हो जाता है। एबी डीविलियर्स अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं एबी डीविलियर्स टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी बल्लेबाजी के लिए एबी डीविलियर्स फील्डिंग के दौरान भी काफी फुर्तीले रहते हैं। इसके साथ विकेटकीपिंग में भी डीविलियर्स काफी बेहतर है। कुल मिलाकर एबी डीविलियर्स के रूप में टीम को एक पूरा क्रिकेट पैकेज मिल जाता है। आईपीएल में भी एबी डीविलियर्स ने कई अहम पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। आईपीएल में पहले तीन सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए एबी ने कई शानदार पारियां खेली। इसके बाद डीविलियर्स को आईपीएल 2011 से पहले आरसीबी ने खरीद लिया। आरसीबी के लिए खेलते हुए डीविलियर्स काफी दफा टीम के लिए मैच विजेता भी रहे हैं और अपनी पारियों से टीम को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाब रहे हैं। आरसीबी के आईपीएल की बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन अप में ऑल टाइम बेस्ट तिकड़ी के रूप में भी जानी जाती है। इस तिकड़ी में क्रिस गेल-विराट कोहली-एबी डीविलियर्स शामिल हैं। अपने 127 आईपीएल मैचों में डीविलियर्स ने 38.07 की औसत और 148.18 की स्ट्राइक रेट से 3426 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में एबी के नाम 153 छक्के भी दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में एबी के नाम 22 अर्धशतक और 3 शतक दर्ज हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट नाबाद 133* रन है। इसके साथ ही एबी को 15 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड्स भी मिल चुका है।