IPL: 4 विदेशी खिलाड़ी जो पहले सीज़न से अबतक बने हुए हैं इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं। आईपीएल में शेन वॉटसन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। शेन वॉटसन आईपीएल में उस खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं जो आईपीएल इतिहास में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुका है। शुरुआती सीजन में शेन वॉटसन को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा। शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की विजेता रही थी। इस सीजन टीम की जीत में शेन वॉटसन की भूमिका काफी अहम रही थी। पहले सीजन में टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होते हुए शेन वॉटसन ने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 472 रन स्कोर किए थे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने इस सीजन कमाल ही करके रख दिया था। उन्होंने 17 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं 2013 के सीजन में वॉटसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 543 रन स्कोर किए और 13 विकेट हासिल किए थे। हालांकि आईपीएल के 2016 और 2017 के सीजन के लिए उन्हें आरसीबी ने खरीदा था लेकिन वह पहले की तरह प्रभावित कर पाए। आईपीएल में अब तक उन्होंने 102 मैचों में 31.21 की औसत और 138.65 की स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2622 रन बनाए हैं। उनके नाम 14 अर्धशतक, 2 शतक और 86 विकेट भी दर्ज हैं।

App download animated image Get the free App now