IPL: 4 विदेशी खिलाड़ी जो पहले सीज़न से अबतक बने हुए हैं इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो अपने प्रदर्शन के अलावा मनोरंजक खिलाड़ियों में भी जाने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में ड्वेन ब्रावो अपने शानदार और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। हालांकि जब आईपीएल की बात आती है तो ड्वेन ब्रावो सही में 'चैंपियन' साबित होते हैं। ड्वेन ब्रावो उन खिलाड़ियों में से हैं जो शानदार फील्डिंग के बूते मैच के रुख को पलटकर रखने में माहिर हैं। ड्वेन ब्रावो की यही खूबी उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2011 में वो सीएसके से जुड़ गए। उनके जरिए लिए गए 122 विकेट जो कि 22.58 की औसत और 8.2 की इकॉनमी रेट से आए हैं, खुद-ब-खुद उनके एक बेहतरीन गेंदबाज होने का प्रमाण देती है। डेथ ऑवरों में उनकी सटीक गेंदबाजी और धीमी यॉर्कर गेंद बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देती हैं। न सिर्फ गेंद के साथ बल्कि ब्रावो ने बल्ले से भी कुछ मैचों में प्रदर्शन करते हुए मैच को ही पलटकर रख दिया। 126.32 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 106 मैचों में 1262 रन बनाए हैं। वह केवल दो मौकों पर मैन ऑफ द मैच विजेता भी रहे हैं। ड्वेन ब्रावो पर्पल कैप विजेता भी रह चुके हैं। उन्होंने एक आईपीएल सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड भी कायम किया है। उनके नाम 2013 में 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेखक: कुशग्रा अग्रवाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now