मेंस The Hundred टूर्नामेंट की शुरुआत 22 जुलाई को होने वाली है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में Oval Invincibles (OVI) का सामना Manchester Originals (MNR) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला द ओवल, लंदन में होगा।
घरेलू टीम Oval Invincibles में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रणा है। सैम करन, साकिब महमूद जैसे खिलाड़ी इस नए फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा उनके पास जेसन रॉय और विल जैक्स जैसे बल्लेबाज भी हैं। दूसरी तरफ Manchester Originals के पास जोस बटलर, कॉलिन मुनरो जैसे बल्लेबाज और ओली रॉबिनसन एवं लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज भी हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
The Hundred (OVI vs MNR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Oval Invincibles
विल जैक्स, जेसन रॉय, लौरी इवांस, कॉलिन इंग्रम, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, जॉर्डन क्लार्क, नाथन साउटर, साकिब महमूद और ब्रैंडन ग्लोवर।
Manchester Originals
जोस बटलर, फिल सॉल्ट, जो क्लार्क, कॉलिन एकरमैन, जेमी ओवरटन, कॉलिन मुनरो, कार्लोस ब्रेथवेट, ओली रॉबिनसन, मैट पार्किंसन, स्टीवन फिन और लोकी फर्ग्यूसन।
मैच डिटेल
मैच - Oval Invincibles vs Manchester Originals
तारीख - 22 जुलाई 2021, 11 PM IST
स्थान - द ओवल लंदन
पिच रिपोर्ट
द ओवल में भले ही इस हफ्ते का दूसरा मुकाबला होने वाला है, लेकिन फिर भी विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा रह सकता है और साथ ही में गेंदबाजों के लिए भी मदद रहेगी। बल्लेबाजों की नजर शुरुआत से ही अटैक करने पर होगी। 140 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जा सकता और टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions (OVI vs MNR)
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, कॉलिन इंग्रम, जो क्लार्क, सैम करन, विल जैक्स, टॉम करन, साकिब महमूद, मैट पार्किंसन और लोकी फर्ग्यूसन।
कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - सैम करन
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, जेमी ओवरटन, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, जो क्लार्क, सैम करन, विल जैक्स, टॉम करन, नाथन साउटर, मैट पार्किंसन और लोकी फर्ग्यूसन।
कप्तान- जेसन रॉय, उपकप्तान - जोस बटलर
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें