आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने के सुझाव के खिलाफ टीम मालिक: रिपोर्ट

एक खबर के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 2018 में होने वाले 11वें सीजन के लिए टीम मालिकों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की योजना का विरोध किया है। टीम मालिक नहीं चाहते हैं कि किसी भी टीम को खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प मिले। उनका मानना है इससे बड़े-बड़े खिलाड़ियों को खरीदने का उनका सपना अधूरा रह जाएगा। क्रिकेटनेक्स्ट के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा कि ' हम इस विचार से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। इससे कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध ही नहीं रहेंगे। नीलामी का पूरा आइडिया फुटबॉल की तर्ज पर लिया गया। अगर आप फुटबॉल क्लब में देखें तो वहां पर कोई भी खिलाड़ी किसी भी क्लब में जाने के लिए पूरी तरह से आजाद है। वो अपने फायनेंसियल ऑफर और अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी टीम में जा सकता है'। फ्रेंचाइजी मालिक ने आगे कहा कि ' अगर मेगा नीलामी में भी रिटेन करने की अनुमति दी जाती है तो फिर नए सिरे से नीलामी का मतलब क्या रह जाएगा। हम निश्चित रुप से इस मुद्दे को अन्य टीम मालिकों के सामने रखेंगे और वर्कशॉप के दौरान गवर्निंग काउंसिल में भी इस मुद्दे को उठाएंगे। मैं यही चाहुंगा कि पुराना फैसला बरकरार रहे और सभी खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध रहें। गौरतलब है कुछ ही दिन पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने अगले साल होने वाली नीलामी में अधिकतम 3 खिलाड़ियों को रोटेट करने का सुझाव दिया था। इसी को लेकर अगले हफ्ते एक और बैठक होगी, जिसमें कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। आखिरी फैसला 14 नवंबर को लिया जाएगा। हालांकि यहां पर ये भी ध्यान देने वाली बात है कि दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम खिलाड़ियों को रिटेन करने की इच्छुक हैं। अब देखना ये है कि इस पर आखिरी फैसला क्या होता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now