बीते मंगलवार को जिसने भी एशिया कप टूर्नामेंट का भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर फोर का मुकाबला देखा वो हैरान रह गया। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि भारत इस मैच को जीत नहीं पाएगा और मैच टाई पर खत्म हो जाएगा। इस बीच मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस मैच के टाई होते ही वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा अपने आंसू पोछ रहा है, वह काफी रो रहा है। देखने से साफ जाहिर है कि उस छोटे से बच्चे को भारत के नहीं जीत पाने और मैच टाई होने का बेहद अफसोस है। उस बच्चे के पिता उसे सांत्वना दे रहे हैं और समझा रहे हैं।अब इस अर्जन नाम के बच्चे को उदास देखकर कई खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। यहां तक कि भुवनेश्वर कुमार ने बच्चे को फोन कर दिलासा दी। बच्चे का इस कदर रोना क्रिकेटर हरभजन सिंह से नहीं देखा गया। उन्होंने टि्वटर पर इस बच्चे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - कोई ना पुत्त रोना नहीं है ,फाइनल आपा ही जीतेंगे। Koi na putt Rona Nahi hai final aapa jittange 🇮🇳🇮🇳😘 pic.twitter.com/fjI0DWeBoy— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 25, 2018 हरभजन सिंह के इस ट्वीट का जवाब देते हुए बच्चे अर्जन के पिता अमरप्रीत ने लिखा ' पाजी अब अर्जन खुश है और शुक्रवार को होने वाले फाइनल की प्रतीक्षा कर रहा है। हम भुवनेश्वर कुमार के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने ना केवल फोन किया बल्कि अर्जन को सांत्वना भी दी। हम शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन कर मैच में फतह हासिल करेंगे।' इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें अर्जन भुवी से अंग्रेजी में ' चिंता मत कीजिए , आप जीत जाएंगे' कहता नज़र आ रहा है।@harbhajan_singh Paaji he is happy now and looking forward to the final on Friday... Really kind of @BhuviOfficial as well to call and console him... We will surely bounce back and it will be our "Fateh" on Friday 😊🇮🇳 Go Team India @BCCI pic.twitter.com/BPkBXO2hIv— Amarpreet Singh (@itsamarpreet) September 25, 2018@BhuviOfficial 's call 😊 Special moment for Arjan... Thank you Team India 🇮🇳 pic.twitter.com/Z5S6GgrrRQ— Amarpreet Singh (@itsamarpreet) September 26, 2018इसके अलावा एक अन्य अकाउंट से ट्वीट किया गया था कि अगर यह कोई बॉलीवुड फिल्म होती तो निश्चित ही ये बच्चा 15 साल बाद सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बनकर पूरी अफ़ग़ान टीम को शून्य पर आउट कर देता।इस ट्वीट के जवाब में पिता अमरप्रीत ने लिखा ' अर्जन अभी धोनी की दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा है। भगवान करे आपकी ख्वाहिश जरूर पूरी हो। भले ही अर्जन गेंदबाजी ना करे लेकिन शॉट तो जडेगा ही।' इस ट्वीट के साथ में उन्होंने बच्चे का ट्रेनिंग करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है।He is currently training at MS Dhoni Cricket Academy in Dubai... Your wishes will come true one day... If not bowling, he will surely wrap up the match with a clean hit 😄🇮🇳 @msdhoni @pacific_club pic.twitter.com/p2frCYMBXP— Amarpreet Singh (@itsamarpreet) September 25, 2018