पैडी अप्टन ने भारतीय टीम को दी थी शारीरिक संबंध बनाने की सलाह

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन की किताब में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी किताब 'द बेयरफुट कोच' उस वक्त विवादों में घिर गई थी, जब उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर लिखा था कि वह खुद को मानसिक रूप से असुरक्षित महसूस करते हैं। इसके बाद गंभीर ने पलटवार करते हुए अप्टन को दो टूक जवाब दिया था। फिर भी मामला थमा नहीं था। अब फिर एक ऐसी बात का खुलासा हुआ, जिसके बाद अप्टन को आगे आकर माफी तक मांगनी पड़ी। अपनी किताब के जरिए अप्टन ने बताया था कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को मैच से पहले शारीरिक संबंध बनाने की सलाह दी थी।

पैडी 2011 में विश्वकप के दौरान गैरी कर्स्टन के साथ काम करते थे। पैडी ने अपनी किताब में लिखा है कि 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक नोट तैयार किया था। इसी में उन्होंने सेक्स के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। नोट में उन्होंने लिखा था कि क्या शारीरिक संबंध बनाने से प्रदर्शन बेहतर होता है? हां, यह बढ़ता है। पैडी ने अपनी किताब के चैप्टर 'इगो एंड माई ग्रेटेस्ट प्रोफेशनल एरर' में इसका जिक्र किया है। हालांकि, अप्टन का कहना है कि उन्होंने इस बात को मजाक में कहा था।

राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान कोच पैडी अप्टन ने इसको लेकर खेद भी जताया है। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी इस सलाह से कोच गैरी कर्स्टन भी नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने गैरी से अपनी इस बात के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि मैं बस सेक्स के फायदे के बारे में बता रहा था। इसके बाद मीडिया ने इसे जिस तरह लिया है, वो महज एक मजाक था। मैंने खिलाड़ियों को ऐसा करने का सुझाव नहीं दिया था। यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma