श्रीलंका चयन समिति के चेयरमैन और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ मिली हार पर चिंता जाहिर की है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को अंतिम टेस्ट मैच में पारी व 171 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का सफाया कर दिया। श्रीलंका की घर में बुरी हार को देख कर जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट को लेकर अपनी चिंता जताई है। जयसूर्या ने श्रीलंका की शर्मनाक हार के बाद Cricbuzz से कहा कि अपनी घरेलू जमीन पर सीरीज हारना बहुत बुरा होता है और हाल ही में मिली इस प्रकार की हार तो ज्यादा ही शर्मनाक होती है। हमने भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है और वर्तमान समय में हमें ही इन्ही हालातों का सामना करना पड़ेगा ऐसी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। टीम के खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ है। हमें उन्हें सपोर्ट करना होगा और उनमे आने वाले समय में अच्छी क्रिकेट खेलने का विश्वास भरना होगा। श्रीलंकाई कोचिंग स्टाफ को भी इस तरह की हार के लिए चिंता कर जल्द से जल्द हल निकालना होगा। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने और गेंदबाजी कोच चमिंडा वास ने श्रीलंकाई टीम की लगातार हार का कारण फर्स्ट क्लास क्रिकेट को ठहराया है। श्रीलंका के पास 24 क्लब टीमें हैं, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 दिन के मैच में भाग लेती है। इस बात को लेकर जयसूर्या ने कहा कि इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है कि क्लब क्रिकेट और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ज्यादा अन्तर है। हमने इस बात पर चर्चा की है लेकिन यह लम्बे समय तक चलने वाला हल नहीं है। हमें हेड कोच से सभी बातों को जानना होगा और इस मुद्दे का हल निकालना होगा। हमें किसी और ख़िलाड़ी को कोच के पद के लिए चुनना होगा, जो श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर चालाकी और धैर्य से काम कर सकें। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे जयसूर्या ने भारत के खिलाफ टेस्ट (340) और वनडे (189) मैचों में अपना सर्वार्धिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। भारतीय टीम द्वारा मिली इस तरह की हार को लेकर वह बहुत ज्यादा दुखी हैं और श्रीलंकाई क्रिकेट के भविष्य के लिए अभी से सोच विचार कर रहे हैं।