पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 रनों से हरा दिया। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और ये वेस्टइंडीज के ऊपर टी20 मैचों में उनकी लगातार पांचवीं जीत है।पिछले मैच के हीरो रहे शादाब खान ने आज भी शानदार प्रदर्शन किया और 14 रन पर 4 विकेट लेने के कारण उन्हें एक बार फिर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कम स्कोर वाले मुकाबले में पाकिस्तान के 132 के जवाब में वेस्टइंडीज ने 129/8 का स्कोर बनाया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और पहले ही ओवर में कामरान अकमल खाता खोले बिना आउट हो गए। 11वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 51/4 हो चूका था और उनकी पारी मुश्किल में थी। शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये और टीम को संभाला। हालांकि 87/4 से पाकिस्तान का स्कोर 95/8 हो गया था और टीम का 100 पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। यहाँ से वहाब रियाज़ ने 24 रनों की धुआंधार पारी खेली और पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 132 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से सुनील नारेन और कार्लोस ब्रैथवेट ने 3-3 और सैमुएल बद्री ने 2 विकेट लिया। केसरिक विलियम्स ने 1 विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज को एविन लुईस के तौर पर पहला झटका 10 के स्कोर पर लगा, लेकिन उसके बाद चैडविक वॉल्टन (21) ने मार्लन सैमुएल्स (44) के साथ 50 रन जोड़े और यहाँ वेस्टइंडीज लक्ष्य की तरफ आसानी से बढ़ रही थी। इसी साझेदारी के दौरान वॉल्टन और अहमद शहजाद में जबरदस्त टक्कर हुई, जिसकी वजह से शहजाद चोटिल हो गए। शादाब खान की घटक गेंदबाजी की बदौलत 60/1 से वेस्टइंडीज का स्कोर 81/6 हो गया और मुकाबला पाकिस्तान के पक्ष में जाता हुआ दिखने लगा। जेसन होल्डर (26) ने कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट (15) के साथ 33 रन जोड़े, लेकिन जब ब्रैथवेट आउट हुए, तब विंडीज को जीत के लिए 10 गेंदों में 19 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बचे थे और सुनील नारेन ने पहली दो गेंदों में दो चौके जड़कर मैच को पाकिस्तान से एकतरफा छिनने की कोशिश की। हालांकि हसन अली ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज की टीम 129/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। शादाब खान के 4 विकेटों के अलावा वहाब रियाज़ और हसन अली ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 1 अप्रैल को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 132 (शोएब मलिक 28, सुनील नारेन 3/22, कार्लोस ब्रैथवेट 3/37) वेस्टइंडीज: 129/8 (मार्लन सैमुएल्स 44, शादाब खान 4/14)