पाकिस्तान ने मेजबान वेस्टइंडीज को चौथे एवं निर्णायक टी20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124/8 का स्कोर बनाया था, जिसे मेहमान टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चार ओवर में 2 मेडेन फेंकने और सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लेने वाले हसन अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, वहीं सीरीज के चार मैचों में 10 विकेट लेने वाले शादाब खान को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उनका ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। हालांकि नौवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 52/1 था, लेकिन यहाँ चैडविक वॉल्टन (40) के आउट होने के बाद उनकी पारी सम्भल नहीं पाई और 16वें ओवर में टीम ने 83 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने 37 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 124/8 के स्कोर तक पहुंचाया। हसन अली के अलावा शादाब खान ने 2 और इमाद वसीम, रुम्मान रईस और वहाब रियाज़ ने 1-1 विकेट लिया।
जवाबा में अहमद शहजाद (53) ने पहले विकेट के लिए कामरान अकमल (20) के साथ 40 और दूसरे विकेट के लिए बाबर आज़म (38) के साथ 70 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया। शहजाद अपना छठा अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हुए। शोएब मलिक (7*) और कप्तान सरफ़राज़ अहमद (3*) ने मिलकर टीम को जीत तक पहुँचाया। अपनी पारी के दौरान शोएब मलिक (1625) पाकिस्तान की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए और उन्होंने मोहम्मद हफीज (1619) का रिकॉर्ड तोड़ा और उनसे आगे सिर्फ उमर अकमल (1690) मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज की तरफ से केसरिक विलियमम्स ने 2 और मार्लन सैमुएल्स ने 1 विकेट लिया। इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिल सकी।
दोनों टीमों के बीच अब 7 अप्रैल से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज: 124/8 (वॉल्टन 40, हसन अली 2/12, शादाब खान 2/16)
पाकिस्तान: 127/3 (अहमद शहजाद 53, बाबर आज़म 38, विलियम्स 2/16)
Published 03 Apr 2017, 01:44 IST