पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को 74 रनों से हराया

पाकिस्तान ने प्रोविडेंस, गयाना में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान वेस्टइंडीज को 74 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम के इस जीत की बदौलत तीन मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है और निर्णयक मुकाबला 11 अप्रैल को इसी मैदान पर खेला जाएगा। पाकिस्तान ने बाबर आज़म के बेहतरीन शतक की बदौलत 282 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में हसन अली ने 5 विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 208 रन बनाने दिए। बाबर आज़म को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उनका फैसला कुछ हद तक सही भी था। हालांकि बाबर आज़म (125) के इरादे कुछ और थे और उन्होंने अपना पांचवां शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अहमद शहजाद (5) और कामरान अकमल (21) के जल्दी आउट होने के बाद आज़म ने मोहम्मद हफ़ीज (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। मध्यक्रम में शोएब मलिक (9) और कप्तान सरफ़राज़ अहमद (26) बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 39वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 183/5 था। यहाँ से बाबर आज़म ने इमाद वसीम के साथ 99 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और पाकिस्तान ने 282/5 का स्कोर बनाया। इमाद वसीम ने 43 रनों की उम्दा पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा अल्ज़ारी जोसफ, देवेन्द्र बिशू और एश्ली नर्स ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टॉप 5 में कोई भी बल्लेबाज 10 से 20 के स्कोर के अन्दर आउट हुआ। 14वें ओवर वेस्टइंडीज का स्कोर 56/5 था और पाकिस्तान की जीत तय लग रही थी। 75 के स्कोर पर मेजबान टीम का छठा विकेट भी गिर गया। कप्तान जेसन होल्डर ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन ये सिर्फ हर का अंतर कम कर सकी। होल्डर ने पिछले मैच के हीरो एश्ली नर्स (44) के साथ सातवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। नौवें विकेट के लिए होल्डर ने अल्ज़ारी जोसफ (15) के साथ 52 रन जोड़े और टीम को 200 के पार ले गए। हालांकि 45वें ओवर में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 208 रन बनाकर सिमट गई। हसन अली ने करियर में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। मोहमद हफीज ने 2 और मोहम्मद आमिर, जुनैद खान एवं शादाब खान को 1-1 सफलता हाथ लगी। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 282/5 (बाबर आज़म 125*, इमाद वसीम 43*) वेस्टइंडीज: 208 (जेसन होल्डर 68, हसन अली 5/38)