विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले गए तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ये वेस्टइंडीज में पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज जीत है और यूनिस खान एवं मिस्बाह-उल-हक़ जैसे दो दिग्गज क्रिकेटरों को इससे बेहतर विदाई नहीं मिल सकती थी। आखिरी दिन जीत के लिए 304 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम मैच खत्म होने से सिर्फ 6 गेंद पहले 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने मैच जीत लिया। रॉस्टन चेस ने 101 रनों की बेहद शानदार पारी खेली, लेकिन टीम के लिए मैच नहीं बचा पाए। हालांकि उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहली पारी में भी चेस ने 69 रनों का योगदान देने के अलावा मैच में 5 विकेट भी लिए। सीरीज में 25 विकेट लेने और इस मैच में बल्ले से भी अहम योगदान देने वाले यासिर शाह को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आज लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन के स्कोर 7/1 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज ने लंच तक 73 रन बना लिए थे, लेकिन उनके 4 विकेट भी गिर चुके थे। चाय के समय तक वेस्टइंडीज का स्कोर 146/6 था और रॉस्टन चेस अर्धशतक बनाकर कप्तान जेसन होल्डर के साथ टिके हुए थे। पाकिस्तान को आखिरी सत्र में जीत के लिए 4 विकेट लेने थे, लेकिन चेस ने न सिर्फ शतक लगाया, बल्कि पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पाकिस्तान के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी। उन्होंने पहले होल्डर के साथ 58 रन जोड़े। फिर देवेंद्र बिशू के साथ 30, अल्ज़ारी जोसफ के साथ महत्वपूर्ण 17 और फिर शैनन गेब्रियल के साथ 7.4 ओवरों में 5 रन जोड़े, लेकिन यासिर शाह ने मैच में जब सिर्फ 7 गेंद बचे थे, तब गेब्रियल को बोल्ड कर दिया और टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। चेस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 से ज्यादा रन नहीं बना सका। यासिर ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में 5 विकेट लिए। यासिर के अलावा पहला टेस्ट खेल रहे हसन अली ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर और मोहम्मद अब्बास को 1-1 विकेट मिला। टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में रॉस्टन चेस ने 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 403 रन बनाये। वहीं यासिर शाह ने 3 बार पारी में 5 विकेट लेते हुए सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 376 एवं 174/8 वेस्टइंडीज: 247 एवं 202 (चेस 101*, यासिर शाह 5/92)