पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज़ समी असलम की प्रेरणा हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज़ समी असलम भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से ख़ासा प्रभावित हैं। समि का कहना है कि विराट कोहली की निरंतरता उनके लिए प्रेरणास्रोत है। 20 वर्षीय पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को भी अपना आदर्श मानते हैं। ''विराट कोहली जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हैं वह लाजवाब है, कोहली हर मैच में एक नई ऊर्जा के साथ उतरते हैं। क्रिकेट का कोई भी फ़ॉर्मेट हो कोहली का खेलने का जवाब नहीं, और हर मैच में वह लगातार प्रदर्शन करते रहते हैं, और यही निरतंरता उन्हें दूसरों से अलग करती है।'' :समी असलम पाकिस्तान के इस बल्लेबाज़ ने सचिन तेंदुलकर की भी तारीफ़ करते हुए कहा कि, "बचपन से मैंने उन्हें देखते हुए क्रिकेट खेलना शुरू किया, और उन्होंने अपने आख़िरी टेस्ट में जिस तरह से भाषण दिया और क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया, वह लाजवाब था। सचिन के भाषण ने मुझे प्रेरणा दी और आज मैं राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा हूं।'' :समी असलम समी असलम के खेलने का तरीक़ा बहुत हद तक पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सईद अनवर की तरह लगता है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हाल ही में 2-2 से ड्रॉ हुई सीरीज़ में इस बल्लेबाज़ ने सभी को प्रभावित किया था। एजबेस्टन टेस्ट में समी ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी पहली पारी में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 82 और दूसरी पारी में 70 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड ने वह टेस्ट 141 रनों से जीत लिया था, लेकिन समी की वह पारी बेहद तनावपूर्ण स्थिति में आई थी, और इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने उनकी तकनीक की भी असली परीक्षा थी, जिसमें वह सफल रहे। असलम ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में डेब्यू किया था और अब वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रही वनडे सीरीज़ में भी टीम का हिस्सा हैं।