PAKvSL, पहला टेस्ट: पहले दिन खराब शुरुआत के बाद संभली श्रीलंका की पारी

अबू धाबी में आज से शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने खराब शुरुआत से उबरते हुए स्टंप्स तक 227/4 का स्कोर बना लिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय दिनेश चंडीमल 60 और निरोशन डिकवेला 42 रन बनाकर खेल रहे थे। दिमुथ करुनारत्ने अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 93 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले सेशन में श्रीलंका को तीन झटके लगे और लंच के समय स्कोर 61/3 था। कौशल सिल्वा 10, लहिरू थिरिमाने 0 और कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए दिमुथ करुनारत्ने और दिनेश चंडीमल ने 100 रनों की साझेदारी निभाई। चाय के समय स्कोर 143/3 था और चायकाल के बाद करुनारत्ने रन आउट हुए। वहां से दिनेश चंडीमल ने निरोशन डिकवेला के साथ पांचवें विकेट के लिए अभी तक अविजित 66 रनों की साझेदारी निभा ली है। श्रीलंका ने पहले दिन काफी धीमी बल्लेबाजी की और अब देखना है कि कल ये स्कोर 400 तक पहुंच पाता या नहीं। पाकिस्तान की तरफ से अभी तक यासिर शाह ने दो विकेट लिए हैं। उनके अलावा हसन अली ने एक विकेट लिया है। पाकिस्तान के लिए हैरिस सोहेल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 227/4 (दिमुथ करुनारत्ने 93, दिनेश चंडीमल 60*, यासिर शाह 2/59)