पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी की बाउंसर गेंद लगने से हुई मौत

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस वाले दिन यानि 14 अगस्त को एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई। जुबैर अहमद नाम के एक खिलाड़ी ने बाउंसर सिर में लगने के बाद दम तोड़ दिया। खबरों के अनुसार वह मर्दान का रहने वाला था और एक क्लब मैच के दौरान गेंद सिर में लगने से मृत्यु हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इस पर दुःख जताते हुए आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सुरक्षा मानकों को जरुरी बताया। इस ट्वीट में बताया गया कि खेलते वक्त हेलमेट बहुत जरुरी चीज है। पीसीबी के अनुसार "जुबैर अहमद की दर्दनाक मौत ने एक बार फिर याद दिलाया है की सुरक्षा के लिए हेलमेट हर समय पहनना चाहिए। जुबैर के परिवार के साथ हमारी सहानुभूति है।" गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जोश हेजलवुड की गेंद सिर में लगने पर चोट आई है और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। इससे पहले भी मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है, इसमें कंगारू बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की दर्दनाक मौत भी शामिल है। ह्यूज को भी बाउंसर सिर में लग गई थी और कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले को भी वेस्टइंडीज में एक बार गेंद लगने से जबड़ा टूट गया था।

गौरतलब है की सुरक्षा मानकों के अंतर्गत आने वाले हेल्मेट्स को आईसीसी ने मंजूरी दी हुई है और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी खिलाड़ी गर्दन से थोड़ा आगे तक का हिस्सा कवर करने वाले हेलमेट लगाते हैं। घरेलू क्रिकेट में भी इसके उपयोग पर जोर देने की जरुरत है।

Edited by Staff Editor