पाकिस्तान ने 6 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहाँ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ पिछली एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से बेहतरीन जीत हासिल करने वाली टीम में से अहमद शहज़ाद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह अजहर अली की टीम में वापसी की है। इसके अलावा चोटिल होने के कारण ऑलराउंडर इमाद वसीम (घुटने में चोट), जुनैद खान (पैर में फ्रैक्चर) और उस्मान खान (कमर में तकलीफ) को टीम में शामिल नहीं किया गया है और इनकी जगह बाएँ हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज़, ऑलराउंडर आमेर यामीन और मोहम्मद आमिर ने टीम में वापसी की है। मोहम्मद नवाज़ ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच जनवरी 2017 में और आमेर यामिन ने अपना आखिरी मैच नवम्बर, 2015 में खेला था। इसके अलावा अजहर अली और मोहम्मद आमिर चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे और अब वापसी के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 6 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा एकदिवसीय 9 जनवरी को नेल्सन, तीसरा एकदिवसीय 13 जनवरी को डुनेडिन, चौथा एकदिवसीय 16 जनवरी को हैमिलटन और पांचवां एकदिवसीय 19 जनवरी को फिर से वेलिंगटन में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम 3 जनवरी को नेल्सन में न्यूजीलैंड XI के खिलाफ एक अभ्यास एकदिवसीय मैच भी खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर ज़मान, इमाम उल हक़, बाबर आज़म, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, हैरिस सोहेल, फहीम अशरफ, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद आमिर, हसन अली, आमेर यामिन और रुम्मान रईस।