पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होंगे 2 टी20 मुकाबले

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट संबंध मजबूत करने के इरादे से एक दूसरे के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने का निर्णय लिया है। ये मुकाबला फ्रेंडली मैच के तौर पर खेले जाएंगे और इन्हें टी20अंतर्राष्ट्रीय का दर्ज़ा नहीं दिया जाएगा। इन मैचों के तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इनके जुलाई-अगस्त ने होने की संभावना है। पहला मैच काबुल और दूसरा मैच लाहौर में खेला जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आतिफ मशाल ने कहा," पाकिस्तान की टीम अफ़ग़ानिस्तान में शांति, भाईचारे और दोस्ती के सन्देश के साथ आएगी और फिर हमारी टीम भी इसी उद्देश्य से पाकिस्तान जाएगी। हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समर्थन से काफी खुश हैं। इंज़माम-उल-हक़, राशिद लतीफ़ और कबीर खान जैसे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हमारे कोच रह चुके हैं। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के विकास में अहम योगदान दिया है। दोनों बोर्ड इस संबंध को मजबूत बनाये रखने का प्रयास करेगी।" पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि रावलपिंडी, पेशावर और क्वेटा में से जहाँ कहीं भी उन्हें स्टेडियम की जरूरत होगी, वो आकर खुद के स्टेडियम की तरह उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच अभी तक 2 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 1 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया है और तीनों में पाकिस्तान को ही जीत मिली है। 2012 में शारजाह में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेट और 2014 एशिया कप में खेले गए मुकाबले को पाकिस्तान ने 72 रनों से जीता था। दोनों टीमों के बीच 2013 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता था। टी20 फ्रेंडली मैचों के अलावा दोनों देशों की 'A' टीम और अंडर-16 टीमों के बीच भी सीरीज करवाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा क्यूरेटर, अंपायर, स्कोरर और कोच के लिए भी ट्रेनिंग सेशन आयोजित किये जाएंगे। पाकिस्तान की टीम फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने इंग्लैंड में है और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इरादे से वो उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ अफ़ग़ानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है, जहाँ उन्हें तीन-तीन मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलनी है।

Edited by Staff Editor