NZvPAK: पाकिस्तान 74 रनों पर ढेर, न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की

न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को 183 रनों से बुरी तरह हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मैन ऑफ़ द मैच ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ढेर हो गई। बोल्ट ने सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट लिए और न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन कॉलिन मुनरो (8) लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए। इसके बाद मार्टिन गप्टिल (45) ने कप्तान केन विलियमसन (73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। विलियमसन ने अपना 33वां अर्धशतक और तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर (52, 40वां अर्धशतक) के साथ 74 रन जोड़े। हालाँकि जब न्यूजीलैंड का स्कोर 158/2 था, उसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी की और अगले 99 रनों में मेजबान टीम ऑल आउट हो गई। टॉम लैथम ने 35 रन बनाये और अंत में ट्रेंट बोल्ट ने 9 गेंदों में 13 रन बनाये। रुम्मान रईस और हसन अली ने 3-3, शादाब खान ने दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। गेंदबाजों की बढ़िया वापसी के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दी और पूरी टीम 27.2 ओवरों में सिर्फ 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले 6 विकेट सिर्फ 16 और आठ विकेट सिर्फ 32 के स्कोर पर गिर गए थे। अंत में रुम्मान रईस ने 16 और मोहम्मद आमिर ने 14 रनों की पारी खेलकर टीम को 74 के स्कोर तक पहुंचाया। ट्रेंट बोल्ट के 5 विकेटों के अलावा कॉलिन मुनरो और लोकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट लिए। बोल्ट ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में चौथी बार एक पारी में 5 विकेट लिए। सीरीज का चौथा मैच 16 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 257 (केन विलियमसन 73, रॉस टेलर 52, रुम्मान रईस 3/51, हसन अली 3/59) पाकिस्तान: 74 (रुम्मान रईस 16, ट्रेंट बोल्ट 5/17, कॉलिन मुनरो 2/10)