पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपनी टीम के सभी साथी खिलाड़ियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। बकौल, अब्दुल रज्ज़ाक, "एक खिलाड़ी को ठीक समय पर संन्यास ले लेना चाहिए, जिससे दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिल सके।" अब्दुल रज्जाक ने भावुक होते हुए कहा, "मुझे काफी समय से क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका, इसलिए मैं समझता हूँ कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यह बिलकुल ठीक समय है।" इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों के बारे में कहा, "शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक़, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ़, जिनके साथ मैं खेल चुका हैं, सभी संन्यास ले चुके हैं। क्रिकेट से संन्यास की घोषणा सिर्फ एक औपचारिकता है। वास्तविकता यह है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आपका समय समाप्त हो गया है।" उन्होंने कहा, "मेरे सभी साथी खिलाड़ियों को मेरा साथ देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।" आपको बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने 1996 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर 343 मैच खेले हैं। रज्ज़ाक ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2013 में खेला था। 37 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर्दापण 1996 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था, वहीँ उन्होंने 265 मैचों में 29.70 के औसत से 5080 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 269 विकेट हासिल किए हैं। अब्दुल रज्जाक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 1999 में की थी, वहीँ उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 1946 रन बनाए हैं। इसके अलावा अब्दुल रज्ज़ाक ने 100 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2013 में दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अब्दुल रज्ज़ाक 2015 में आखिरी बार पाकिस्तानी घरेलू क्रिकेट में खेलते नज़र आए थे। बताया जा रहा है कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहेंगे। फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर है।