पाकिस्तान टीम की सर्वकालिक वनडे एकादश

S AFRIDI
विकेटकीपर
#7 मोइन खान

moin khan

मोइन खान का नाम एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्ड की लिस्ट में नहीं पाया जाता है लेकिन जब बात पाकिस्तानी क्रिकेट की आती है तो मोइन की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है। एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से शायद ही उनसे अच्छा विकेटकीपर रहा है। वह एक बेहतरीन विकेटकीपर थे और निचले क्रम वाले बल्लेबाज थे जो जोरदार झटके देने में सक्षम था। कई अवसरों पर उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण साझेदारियां की। 1999 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 9 पर आकर 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये, जो महत्वपूर्ण अंक साबित हुए और इसी कारणवश ऑस्ट्रेलिया 10 रन पीछे रह गया। जल्दी रन बनाने की क्षमता उन्हें राशिद लतीफ से आगे ले जाती थी, जिन्होंने मोइन खान को विकेटकीपर स्लॉट पर कड़ी टक्कर दी। मोइन खान ने 219 एकदिवसीय मैचों में 23 की औसत और 81 की स्ट्राइक रेट से 3266 रन बनाये। उन्होंने 214 कैच लिये और 73 स्टंपिंग की। पाकिस्तान के तत्कालीन विकेट कीपर सरफराज अहमद एकदिवसीय और टेस्ट दोनों में ही अच्छे नंबर प्राप्त कर चुके हैं और वह इस पोजिशन के मजबूत दावेदार हैं लेकिन अभी तक उन्होंने सिर्फ 80 मैच खेले हैं, लिहाज़ा इस सर्वकालिक टीम में जगह नहीं बना पाए।

App download animated image Get the free App now