2018 के इंग्लिश सीजन की शुरुआत में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंग्लैंड का दौरा करेंगी। पाकिस्तान की टीम मई में आयरलैंड के खिलाफ़ ऐतिहासिक टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा जून में ऑस्टेलिया की टीम पांच एकदिवसीय और एक टी20 के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान का इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड का दौरा अप्रैल के आखिरी हफ्ते से ही शुरू हो जाएगा। 11 मई से डब्लिन में आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट खेला जाएगा, जो आयरलैंड का पहला टेस्ट होगा। इससे पहले पाकिस्तान की टीम 28 अप्रैल से केंट और 4 मई से नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 24 मई और दूसरा टेस्ट हेडिंग्ले में 1 जून से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले 19-20 को पाकिस्तान और लेस्टरशायर के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम 12 और 13 जून को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज 13 से 24 जून तक खेला जाएगा। इसके अलावा 27 जून को दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम 10 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय भी खेलेगी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बाद जुलाई से सितम्बर तक भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी, जहाँ उन्हें पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं। पाकिस्तान के इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड दौरे का कार्यक्रम: 28 अप्रैल-1 मई: अभ्यास मैच vs केंट, कैंटरबरी 4-7 मई: अभ्यास मैच vs नॉर्थैम्पटनशायर, नॉर्थैम्पटन 11-15 मई: एकमात्र टेस्ट vs आयरलैंड, डब्लिन 19-20 मई: अभ्यास मैच vs लेस्टरशायर, लेस्टर 24-28 मई: पहला टेस्ट vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1-5 जून: दूसरा टेस्ट vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले 12 जून: पहला टी20 vs स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग 13 जून: दूसरा टी20 vs स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग
ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम:
पहला एकदिवसीय: 13 जून, ओवल दूसरा एकदिवसीय: 16 जून, कार्डिफ तीसरा एकदिवसीय: 19 जून, ट्रेंट ब्रिज चौथा एकदिवसीय: 21 जून, चेस्टर-ले-स्ट्रीट पांचवां एकदिवसीय: 24 जून, ओल्ड ट्रेफर्ड एकमात्र टी20: 27 जून, एजबेस्टन